बांदा में भीषण हादसे, कार डिवाइडर से टकराई-3 लोगों की मौत, 3 घायल
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीते 24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं। एक हादसा तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से हुआ। वहीं एक में मैजिक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। एक अन्य घटना में किशोरी को ट्रक ने रौंद दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है।
नरैनी क्षेत्र में कार डिवाइडर से टकराई
जानकारी के अनुसार नरैनी के डोमानी गांव के गुढ़ाकला के देशराज के बेटे धर्मेंद्र (18) अपने बड़े भाई भागवत (21) व छोटेलाल राजपूत (25) तथा बरुआ कालिंजर निवासी वीरेंद्र (16) के साथ कालिंजर गए थे। सभी रात में कार से लौट रहे थे। पुलिस का कहना है कि कार की रफ्तार तेज थी।
बरछा पुल के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बताते हैं कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार का शीशा टूट गया और चारों लोग बाहर आ गए। घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया। व...









