Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बीएससी छात्र की हादसे में मौत-दो साथी घायल

Banda : सड़क हादसे में Bsc छात्र की मौत, दो साथी घायल-चित्रकूट में था घर

Banda : सड़क हादसे में Bsc छात्र की मौत, दो साथी घायल-चित्रकूट में था घर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के अतर्रा क्षेत्र में एक बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बात एक ने दम तोड़ दिया। बाकी दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। चित्रकूट का रहने वाला था छात्र जानकारी के अनुसार चित्रकूट जिले के छीवो गांव के रहने वाले संतोष दुबे के बेटे शुभम (21) अतर्रा में बीएससी एजी के छात्र थे। वह नरैनी रोड पर किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करते थे। बुधवार रात अपने साथी https://samarneetinews.com/banda-student-commits-suicide-by-hanging-police-searching-for-reason/ छात्र संजय (21), विजय (22), के साथ बाइक में घूमने निकले थे। बताते हैं तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई। तीनों गंभीर रूप से घायल...