
ड्यूटी छोड़ महिला से मिलने जाने के मामले में मेजर गोगोई का होगा कोर्ट मार्शल – सेना प्रमुख
समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः बीती 23 मई को श्रीनगर में एक होटल में कश्मीरी महिला के साथ पकड़े गए मेजर सैन्य अधिकारी मेजर लीतुल गोगोई के खिलाफ कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह बात थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को एक सैन्य समारोह से अलग संवाददाताओं से बातचीत में कही।
सेना प्रमुख ने कहा है कि उन्हें (मेजर गोगोई) उचित दंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि नैतिक पतन और भ्रष्टाचार के मामले में कठोर कार्रवाई की जाती है।
ये भी पढ़ेंः मेजर कौस्तुभ समेत चार जवानों को आज दी जाएगी अंतिम विदाई
बताया जाता है कि मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट आफ इंक्वायरी ने दो तरह के आरोप निर्धारित किए हैं। एक दिशा-निर्देशों के बावजूद स्थानीय लोगों से नजदीकी बढ़ाने का है और दूसरा कार्रवाई क्षेत्र में ड्यूटी के समय अनुपस्थित रहने का है।
क्या था पूरा मामला
बताते चलें कि...