
बिजनौर: नगीना शहर में घुसी नील गाय, एक को पटका-दर्जनों कारें-बाइकें तोड़ी, मौत
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में आज बुधवार सुबह अजीब घटना हुई। नगीना कस्बे में एक नील गाय आबादी क्षेत्र में घुस गई। शहर के मोहल्ला अबेडकर नगर में घुसी इस नील गाय ने आधा दर्जन से ज्यादा कारें और बाइकें तोड़ डालीं। शोरशराबा और तोड़फोड़ की आवाजें सुनकर लोग चौंक गए।
एक व्यक्ति को उठाकर पटका, कई कारें-बाइकें तोड़ी
उसका आक्रमक रूप देखकर किसी की हिम्मत उसे रोकने की नहीं हुई। अंबेडकर नगर में रहने वाले लोगों ने बताया कि एक नील गाय सुबह लगभग 5 बजे हमारी गली में आई और कारों-बाइकों को ठोकरे मारती हुई तोड़ने लगी।
तोड़फोड़ की आवाज सुनकर बाहर झांका तो देखा वह पूरी तरह अनियंत्रित थी। वरिष्ठ शिक्षक ब्रजमोहन सिंह, नीटू आदि लोगों की कारें भी नील गाय ने क्षतिग्रस्त कर दी।
लोहे के गेट और दीवार से सिर पटका, लहूलुहान होकर मौत
इसके बाद पास वाली गली में जाकर वह...