
बांदा : हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को पीटने वाले SHO और दो सिपाही लाइन हाजिर, CO को जांच
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पीटने वाले थानाध्यक्ष तिंदवारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की जांच सीओ सदर एके सिंह को सौंपी गई है। उधर, बुधवार को एबीवीपी और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही एसपी कार्यालय का घेराव भी किया। कार्यकर्ता पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखने की मांग कर रहे थे।
यह था पूरा मामला
बताते हैं कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का दूसरे समुदाय के युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को भी बरामद कर लिया। जानकारी विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता तिंदवारी थाने पहुंचे। साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें : CMYogi का बड़ा एक्शन, चित्रकूट RI सस्पेंड, ARTO प...