Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बादा मेन बाजार में अतिक्रमण हटवाया

बांदा बाजार में सिटी मजिस्ट्रेट ने हटवाया अतिक्रमण, अगली बार इतना जुर्माना..

बांदा बाजार में सिटी मजिस्ट्रेट ने हटवाया अतिक्रमण, अगली बार इतना जुर्माना..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के सिटी मजिस्ट्रेट ने मुख्य बाजार में माहेश्वरी देवी मंदिर के पास दुकानदारों का सड़कों तक फैला अतिक्रमण हटवाया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट श्री केला ने बताया कि काफी दिनों से लोगों की शिकायतें आ रही थीं। अतिक्रमण हटवाकर आगे के लिए दी चेतावनी इनमें कहा जा रहा था कि माहेश्वरी देवी चौक से लेकर सब्जी मंडी व छावनी तक सड़कों पर कब्जा है। दुकानदारों ने आगे सड़क तक दुकानें बढ़ा रखी हैं। कई दुकानों के बाहर टिन डालकर कब्जा किया गया है। कई दुकानदारों ने दुकान के आगे तखत-टेबल रखकर चप्पलें और दूसरा सामान रखा हुआ है। सिट्र मजिस्ट्रेट ने कहा कि अबकी बार ऐसे दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। दुकानों को पीछे कराया गया है। अगर अगली बार ऐसा मिला तो 5 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा। इस दौरान अन्य अधिकारी और पुलिस कर्...