सीतापुर : मंत्री रामकेश निषाद ने उन्नाव हादसे पर जताया दुख, बाढ़ क्षेत्रों में अलर्ट रहने के निर्देश
समरनीति न्यूज, सीतापुर : उन्नाव में हुए दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत की खबर बेहद दुखी करने वाली है। यह हादसा बड़ा दुखदायी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। ये बातें यूपी के जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने आज सीतापुर जिले में कहीं।
बाढ़ क्षेत्र में अलर्ट रहने के दिए निर्देश
वह सीतापुर में आज बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। साथ ही उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी की। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री निषाद ने सीतापुर में जलशक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर राहत एवं बचाव हेतु 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए। खुद भी निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें : यूपी के उन्नाव में बड़ा हादसा, 18 लोगों की मौत, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस-टैंकर में टक्कर ...

