UP: मस्जिद में ट्रिपल मर्डर-मुफ्ती की बीवी और दो बेटियों की हत्या-दो गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक मस्जिद में ट्रिपल मडर्र का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मस्जिद के एक मुफ्ती की पत्नी और उसकी मासूम बेटियों को बड़ी बर्बरता से हत्या कर दी गई। हत्या मस्जिद में तालीम लेने आने वाले दो नाबालिग लड़कों ने की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और बसूली भी बरामद कर ली है।
बागपत जिले में हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, बागपत के दोघट के गांगनौली की बड़ी मस्जिद परिसर में शनिवार दोपहर मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी आलिमा इसराना (30), बेटी सोफिया (5), सुमाझ्या (2) को बर्बरता के साथ मार डाला गया।
नाबालिग लड़कों ने की हत्याएं
सभी की सिर कुचलकर निर्मम हत्या की गई। धारदार हथियारों से भी प्रहार किया गया। बताया जाता है कि शामली के सुन्ना गांव के मुफ्ती इब्राहिम अपने परिवार संग गांगनौली की बड़ी मस्जिद में बने कमरे ...
