
बागपत: नशे में पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में मचाया उत्पात-चार सस्पेंड
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस लाइन में शराब के नशे में 4 पुलिसकर्मियों ने बैरक में उत्पात मचाया। साथियों ने समझाया तो उनसे अभद्रता करने लगे। जानकारी होने पर आरआई राधेश्याम वहां निरीक्षण करने पहुंचे।
SP ने की सख्त कार्रवाई
चारों सिपाही उन्हें नशे में धुत्त मिले। आरआई ने चारों पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया। मामले सूचना एसपी सूरज कुमार राय को दी गई। एसपी श्री राय ने चारों को निलंबित कर दिया। इनमें हेड कांस्टेबल सुभाष चंद, धर्मेंद्र, कपिल शर्मा और गौरव कुमार शामिल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: महोबा में हैवान पिता ने दिनदहाड़े बेटे का किया कत्ल, जिला अस्पताल में वारदात से भगदड़
https://samarneetinews.com/in-agra-female-inspector-was-present-in-room-with-lover-family-members-beat-them/
...