
बांदा के विष्णुकांत ने बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के मूल निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी विष्णुकांत ने पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से खेलते हुए आल इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। उनकी इस उपलब्धि से बांदा में उनके करीबियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बांदा के पूर्व बार अध्यक्ष राजेश दुबे, डा. इन्द्रवीर सिंह आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ये भी पढ़ें: बांदा: स्टेडियम ट्रेनिज ने हीरा माॅडल को 203 रनों से हराया, फाइनल में एंट्री
https://samarneetinews.com/banda-stadium-trainees-cricketteam-defeated-heeramodel-by-203-runs/
...