Tuesday, November 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा शहर में विधायक प्रकाश द्विवेदी ने रखी पेयजल योजना की नींव

बांदा शहर में विधायक प्रकाश द्विवेदी ने रखी पेयजल योजना की नींव, 24 घंटे पानी की..

बांदा शहर में विधायक प्रकाश द्विवेदी ने रखी पेयजल योजना की नींव, 24 घंटे पानी की..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने स्वराज कालोनी में महत्वपूर्ण करोड़ों की पेयजल योजना के लिए भूमि पूजन किया। बताते हैं कि इससे स्वराज कालोनी के करीब 1500 परिवारों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। सदर विधायक के प्रयासों से अमृत 2.0 के अंतर्गत 1585.07 लाख की इस परियोजना को शासन से मंजूरी मिली है। विधायक के प्रयासों से शासन से मंजूरी योजना के अंतर्गत शासन द्वारा 258.23 लाख की धनराशि अवमुक्त भी हो गई है। इसमें एक 2000 किली क्षमता का ओवर हेड टैंक, 18.5 किमी पाइप लाइन विस्तार का कार्य, 200 मी राइजिंग मेन का कार्य, 400 किली क्षमता का एक सीडब्लूआर का निर्माण आदि कार्य होंगे। ये भी पढ़ें: बांदा मेडिकल कालेज में कृषि छात्रों की बर्बरता से पीटाई-4 डाॅक्टर्स समेत 40-50 अज्ञात पर मुकदमा बताते हैं कि इस योजना से 1500 उपभोगता लाभांवित होंगे। घरों में तीसरी मंजिल तक 50 ट...