बांदा रोडवेज पर हंगामा, आरएम पर मारपीट की तहरीर-MP रोडवेज के चालक-परिचालक के आरोप
समरनीति न्यूज, बांदा: मध्य प्रदेश डिपो की बस के चालक और परिचालक ने बांदा रोडवेज के आरएम, यातायात निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं हंगामे के दौरान लगभग आधा घंटे तक रोडवेज के सामने जाम लगा रहा। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश डिपो की बस रविवार दोपहर सतना से बांदा पहुंची थी।
रोडवेज के सामने हंगामा, आधा घंटे लगा रहा जाम
यहां कानपुर के लिए रोडवेज के सामने खड़ी हो गई। बांदा डिपो के अधिकारी व कर्मचारियों का एमपी रोडवेज के चालक-परिचालक से सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया।
ये भी पढ़ें: Banda News: नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, यह बात आई सामने..
चालक इमामुद्दीन और परिचालक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि बांदा आरएम, कर्मचारियों, अधिकारियों ने पिटाई की। फिर बस की चाबी निकाल ली। बस सड़क पर खड़ी थी। इसलिए ज...
