बांदा में L&T के खोदे रास्तों की मरम्मत नहीं-आवागमन प्रभावित-पेयजल आपूर्ति भी नहीं
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जलजीवन मिशन के तहत पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए L&T ने कई गांवों में सड़कों की दशा बिगाड़ दी है। ऐसा ही हाल कमासिन के गांव बीरा का है। बताते हैं कि बीरा में जल जीवन मिशन के तहत L&T कंपनी द्वारा खोदे गए रास्तों की मरम्मत नहीं हुई। प्राथमिक विद्यालय बीरा भाग दो से बंशूतालाब तक के रास्ते पूरी तरह से खस्ताहाल हैं।
पानी मिला नहीं, चलने का रास्ता भी हुआ खराब
बारिश में आवागमन ठप हो जाता है। बाकी दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल है। लोग आए दिन गिर-गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी ने पाइपलाइन डालने के लिए रास्ते खोदे थे। महीनों बाद भी इन रास्तों की मरम्मत नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: CM Yogi ने तय की विंध्य-बुंदेलखंड के लिए डेडलाइन-हर घर नल से जल इस दिन से..
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अबतक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हुई है। ...
