Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में हादसों में चार की मौत

बांदा में हादसे, ठेकेदार-पशु चिकित्सक समेत 4 लोगों की मौत, एक घायल

बांदा में हादसे, ठेकेदार-पशु चिकित्सक समेत 4 लोगों की मौत, एक घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीते 24 घंटों में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक प्राइवेट पशु चिकित्सक और ठेकेदार भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार मटौध थाना क्षेत्र के आलमखोर निवासी राजेंद्र (40) प्राइवेट पशु चिकित्सक थे। बीती रात पड़ोसी रोहित के साथ मटौंध जा रहे थे। जखौरा के पास सामने से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। कानपुर ले जाते समय तोड़ा दम इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राजेंद्र की मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल सुधीर को कानपुर रेफर कर दियागया है। एक अन्य घटना में मर्का कस्बे के सरवन (35) बीती रात बाइक से अपनी बहन की ससुराल बबेरू जा रहे थे। https://samarneetinews.com/gangrape-in-banda-brutality-after-being-forcibly-taken-in-car-arrested/ कलाना पुलिया के पास सामने से आ रहे वाहन की टक्कर से घायल हो गए। बड़े भाई अर्जुन ने अस्पताल पहुंचाया। 6...