
बांदा में भीषण हादसा, कार-बाइक की टक्कर में महिला और बच्चे की मौत, दो गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज एक भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक सवार एक विवाहिता और 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं कार चालक और बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
दो घायलों की हालत गंभीर
जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र में सहूरूपुर गांव के पास मोड़ पर एक आज शाम एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक पर तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के मजरा कैथीडेरा के संतोष कुमार (18) पुत्र जगरूप निषाद चला रहे थे। साथ में उनकी
चचेरी बहन प्रियंका (20) और चचेरा भाई बिल्लू (13) भी सवार थे। बताते हैं कि बाइक सवार पैलानी के खपटिहा कलां गांव ज...