
बांदा में हादसा, इकलौती संतान की मौत से परिवार में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठीं दो युवतियां घायल हो गईं। मृतक मोबाइल दुकानदार था। युवतियों की हालत ठीक है। जानकारी के अनुसार, अतर्रा की लखन कालोनी के पन्ना लाल सोनी के बेटे दिव्यांश (25) मोबाइल ठीक करने का काम करते थे। उनकी मोबाइल की दुकान थी।
पिता की इकलौती संतान थे दिव्यांश
शनिवार रात बदौसा से दो युवतियों को बाइक पर लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच तहसील के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों घायल हो गए। बताते हैं कि दिव्यांश को गंभीर चोटें आईं। डाॅक्टरों ने दिव्यांश को कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के बहनोई पप्पू सोनी ने बताया कि मृतक पिता की इकलौती संतान थे। मां सोमवती का रो-रोकर बुरा बेहाल है।
ये भी पढ़ें: बांदा में मां के साथ पूजा को गए छात्र की केन नदी में डूबकर मौत
https:/...