
बांदा में हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर युवती ने दी जान..लिखी यह बात..
समरनीति न्यूज, बांदा: हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि चार दिन पहले उसके चचेरे भाई की सांप के काटने से मौत हो गई थी। इसी सदमे में युवती ने फांसी लगा ली। उसने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। बताते हैं कि युवती ने हाथ पर लिखा है कि मेरे मरने की कोई वजह नहीं है, बस अब जीने की इच्छा नहीं है...।
चचेरे भाई की मौत से सदमे में थी युवती
आगे लिखा है कि मुझे अभिषेक (चचेरे भाई) के पास ही जलाना...। कोतवाली प्रभारी बबेरू राजेंद्र राजावत का कहना है कि युवती ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर जान दी है। मामले की जांच की जा रही है। घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परास गांव की है। वहां की चुनकीवा ने बताया कि उनकी बेटी शिखा देवी (19) ने फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। मृतका के दाहिने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा ...