
सनसनीखेज: बांदा में नशे में सांप को जिंदा चबाकर खा गया युवक-अब अस्पताल में..
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक शराब के नशे में सांप को जिंदा चबा-चबाकर खा गया। युवक की मां ने जब देखा तो भागकर किसी तरह सांप को उसके मुंह से निकाला। तबतक वह सांप को दो निवाला बनाकर खा चुका था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में चल रहा इलाज
जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में अशोक (35) ने शराब के नशे में जहरीले सांप को खा लिया। परिवार के लोगों ने उसे सांप को चबाते देखा तो भागकर अलग किया।
डाॅक्टरों ने कही यह बात..
उसकी मां ने किसी तरह सांप को मुंह से निकाला। बताते हैं कि तबतक वह सांप के दो टुकड़े खा चुका था। उधर, डाक्टरों का कहना है कि सांप ज्यादा जहरीला नहीं था। वरना युवक का बचना मुश्किल होता। उसका इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: U...