Breaking: बांदा में सड़क हादसे, महिला समेत दो लोगों की मौत-दो घायल
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के पुनाहुर गांव रामदेवी (55) पत्नी लक्ष्मी प्रसाद रविवार रात अपने भतीजे नीलू (30) के साथ बाइक से जा रही थीं। साथ में भतीजे की पत्नी भी बाइक पर बैठी थीं।
दो बाइकों के टकराने से महिला की गई जान
बताते हैं कि खुरहंड के पास पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में तेजी से टक्कर मार दी। इससे तीनों गिरकर घायल हो गए। रामदेवी को गंभीर चोटे आईं। उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका के भतीजे ओमप्रकाश का कहना है कि मृतक परिवार में चार बेटियां छोड़ गई हैं।
बिसंडा में बाइक की टक्कर से दुकानदार की मौत
वहीं एक अन्य हादसे में बिसंडा थाना क्षेत्र के ब...
