
हृदय विदारक: शादी वाले घर में दो भाइयों की डूबने से मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। शादी वाले घर में दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। परिवार में देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गईं। यह घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट क्षेत्री की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार, तिंदवारी के ग्राम लोहारी के रहने वाले राहुल यादव की शादी थी।
आज देवी मंदिर पूजन का था कार्यक्रम
7 जून को बारात लौटी थी। घर में देवी मंदिर पूजन का कार्यक्रम था। तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेंदा में स्थित काली देवी मंदिर में कार्यक्रम चल रहा था। कालका प्रसाद यादव अपने पुत्र राहुल यादव की शादी के बाद बधाई पूजने गए थे। कार्यक्रम में कालका के साले मुनान यादव भी आए थे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल-पुलिस..
साथ उनका 11 वर्षीय पुत्र बेटा वीरू और चचेरे भाई अजय का बेटा 10 वर्षीय जितेंद्र भी थे। बत...