
बांदा शहर में छात्रा ने केन नदी में कूदकर दी जान-यह बात आई सामने..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर से बिसर्जन देखने की बात कहकर निकली 17 साल की छात्रा लापता हो गई। बाद में उसका शव भूरागढ़ के पास केन नदी के किनारे पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि छात्रा ने नदी में कूदकर सुसाइड की है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि युवती के परिजनों ने बताया कि छात्रा मानसिक रूप से मंदबुद्धि किस्म की थी। पहले भी कई बार जान देने की कोशिश कर चुकी थी। उसकी गुमशुदगी की जानकारी मिलते ही तलाश की गई थी, लेकिन पता नहीं चला था। गुरुवार को उसका शव मिला।
GGIC स्कूल में 11वीं की छात्रा थी खुशी, परिजनों ने कही यह बात..
जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार सुबह शहर के मर्दननाका के रम्मू श्रीवास की बेटी खुशी (17) प्रतिमा विसर्जन देखने निकली थी। परिजनों का कहना है कि उसने माहेश्वरी देवी मंदिर जाने की बात कही थी। फिर देर रात तक घर नहीं लौटी। परिवार के...