बांदा: रामकथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सीता-राम के नारों से गूंजा पंडाल
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में श्रीनाथ विहार में 10 दिवसीय रामकथा आयोजन के 5वें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरा पंडाल श्रोता श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। कथा वाचक श्री राजन महाराज ने धनुष भंग और राम-सीता विवाह महोत्सव प्रसंग सुनाया।
भक्तिभाव से भगवन के जयकारे..
श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। राम-सीता विवाह गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे। मानस मंदिर श्रीराम और सीता माता के जयकारे से गूंज उठा। जय श्री राम, सीता राम के नारों से पंडाल गूंजता रहा। श्रद्धालु भक्तिभाव से भगवन के जयकारे लगाते रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा माहेश्वरी देवी मंदिर में रामनवमी महोत्सव की तैयारियों पर अहम बैठक
https://samarneetinews.com/important-meeting-on-ramnavamifestival-at-banda-maheshwaridevi-temple/
...
