Monday, December 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में मासूम बच्ची की करंट से मौत

UP : मासूम की पलक झपकते ही चली गई जान, परिवार में कोहराम

UP : मासूम की पलक झपकते ही चली गई जान, परिवार में कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : 10 साल की मासूम की पलक झपकते ही जान चली गई। परिवार के लोगों और पड़ोसियों ने जबतक उसे बचा पाते, उसकी सांसें थम चुकी थीं। नल से पानी लेने गई बच्ची को बिजली पोल के सपोर्ट वायर के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे मासूम की तड़फ-तड़फकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के जनवारा गांव की है। दो साल पहले भाई की हुई थी कुए में गिरने से मौत जानकारी के अनुसार वहां रहने वाले लल्लू यादव की 10 साल की बेटी शिवदेवी शनिवार शाम घर के दरवाजे पर लगे नल से पानी ले रही थी। बताते हैं कि पास में बिजली पोल भी लगा है। पोल के सपोर्ट वायर में करंट आ रहा था। बच्ची ने जैसे ही सपोर्ट वायर पकड़ा, वह उसी में चिपक गई। https://samarneetinews.com/agra-inspectors-wife-goes-to-jail-in-case-of-beating-of-fe...