Thursday, December 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में मां की डांट पर बेटी ने सुसाइड की

बांदा में मां की डाट पर बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, अब परिवार बेहाल..

बांदा में मां की डाट पर बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, अब परिवार बेहाल..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बच्चों को अपने बड़ों की डाट भी बर्दाश्त नहीं हो रही। दो दिन पहले एक युवक ने अपनी मां से कहासुनी कर जान दे दी थी। अब बांदा के महोखर गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक 16 साल की लड़की ने मां की डाट से नाराज होकर खौफनाक कदम उठा लिया। अब परिवार के सभी लोग बेहाल हैं। महोखर में हुई घटना उधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार महोखर गांव के सरजू प्रसाद की बेटी राधा (16) ने शाम को घर में जहर खा लिया। उसे अस्पताल लाया गया। वहां से डाक्टरों ने मेडिकल कालेज https://samarneetinews.com/banda-village-head-injured-in-accident-narrowly-saved-life/ रेफर कर दिया। युवती ने वहां इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतका के जीजा का कहना है कि घरेलू कामकाज को लेकर किशोरी को उसकी मां ने डाट दिया था। इसी से नाराज होकर उसने जहर खाकर जान दे दी। ये भी पढ़ें : ...