Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में महिला की बेरहमी से हत्या

बांदा में महिला की बेरहमी से हत्या, बच्चों के साथ सोते समय मारा-घर के पास फेंका शव

बांदा में महिला की बेरहमी से हत्या, बच्चों के साथ सोते समय मारा-घर के पास फेंका शव

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में महिला की नृशंस हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हत्यारों ने 3 मासूम बच्चों के साथ सो रही महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर शव को घर के बाहर लाकर फेंक दिया। उसपर घास-फूस डालकर छिपाने की कोशिश भी की। सुबह एक बच्चे की आंख खुलने पर जब उसे मां नहीं दिखी तो वह रोने लगा। नरैनी के पड़मई गांव की घटना तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। एएसपी शिवराज और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जानकारी के अनुसार बीती रात नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव के शारदा प्रसाद कुशवाहा की पत्नी आशा (32) घर में सो रही थीं। साथ में उनकी छोटी बेटियां शालिनी, शिवानी और बेटा अभिषेक भी https://samarneetinews.com/banda-child-dies-after-being-crushed-by-tractor-father-accused-of-murder/ सो रहे थे। बताते हैं कि रात में अज्ञात बदमाशों ने महिला आशा की ईंट-पत्थरों कूच...