
बांदा में मंत्री ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में हालात देखे
समरनीति न्यूज, बांदा: सिंचाई विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र तिंदवारी के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा किया। गांवों में जाकर लोगों से हालचाल लिया। समस्याओं को समझा और अधिकारियों को बचाव के जरूरी उपाए करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
राज्यमंत्री श्री निषाद ने इस दौरान तिंदवारी के ग्राम पंचायत इटवा में गवाइन नदी में आई बाढ़ से ग्रसित इलाकों का भी दौरा किया। वहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को बचाव और मदद के जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: UP: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, होम्योपैथी विभाग के निदेशक अरविंद वर्मा सस्पेंड
https://samarneetinews.com/up-homeopathy-department-director-arvindverma-suspended/
https://samarneetinews.com/minister-swatantra-dev-singh-visited-flood-prone-areas-in-banda/...