
बांदा में हत्या, भाई ने ही चचेरे भाई की गोली मारकर ली जान-SP मौके पर..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जरा सी मामूली बात पर एक भाई ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बताते हैं कि चचेरे भाइयों में मामूली बात पर बहस हो गई। एसपी पलाश बंसल का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आला कत्ल भी बरामद हो गया है। मामूली बहसबाजी में यह घटना हुई है। घटना बबेरू कस्बे की है।
मामूली बहस में हो गई बड़ी वारदात
जानकारी के अनुसार, बबेरू कस्बे के औगासी रोड अयोध्यापुरी में रहने वाले रज्जन मालिक (56) आज रविवार को पास में रहने वाले चचेरे भाई राजू के घर गए थे। किसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। बताते हैं कि राजू ने आपा खोते हुए तमंचे से रज्जन पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह खून से लतपत होकर गिर पड़े। परिवार के बाकी ...