
बांदा : Bsc छात्रा ने फांसी लगाई, पुलिस ने कब्जे में लिया मोबाइल
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में Bsc फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह सेकेंड सेमेस्टर में बेक लग जाने से तनाव में थी। घटना शहर में कताई मिल के पास शनिवार शाम को हुई। पुलिस का कहना है कि छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। साथ ही उसकी काल डिटेल्स खंगाली जा रही है।
https://samarneetinews.com/big-mistake-in-banda-jail-where-mafia-mukhtar-was-present-dig-jail-sought-reply-from-jail-superintendent/
हमीरपुर जिला के गढा गांव के रहने वाले चुनुबाद अपनी बेटी रोशनी (17) और मां व चाचा के साथ कताई मिल के पास झोपड़ी बनाकर रहते थे। शाम को उनकी बेटी ने फांसी लगा ली। मृतका के चाचा शेरबहादुर का कहना है कि वह 2005 से यहां रहता है। रोशनी पं जेएन कालेज में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थी।
https://samarneetinews.com/former-mla-sentenced-to-15...