बांदा में बड़ी घटना, शहर के बड़े बस मालिक लापता-केन नदी पुल पर मिली स्कूटी-गोताखोर तलाश में..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा से बड़ी खबर साई है। शहर के एक बस मालिक लापता हैं। उनकी स्कूटी केन नदी पुल पर खड़ी मिली है। वह सुबह लगभग 4 बजे रोज की तरह स्टेडियम टहलने जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद घर नहीं लौटे।
देर शाम तक कुछ पता नहीं, कल सुबह से फिर शुरू होगी तलाश
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने दी यह जानकारी
बाद में पता चला कि उनकी स्कूटी भूरागढ़ के पास केन नदी पुल के ऊपर खड़ी है। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि आज शाम कुछ देर पहले तक तलाश जारी रही है।
वे खुद भी कई किमी तक टीम के साथ तलाश में गए हैं। कल सुबह फिर 10 बजे से तलाश शुरू की जाएगी।
उनके नदी में कूदे जाने की आशंका के तहत बड़ी संख्या में गोताखोर नदी में उतारे गए हैं। लगभग 20-21 घंटे बाद भी उनका कुछ पता नहीं है। वहीं उनके परिवार के लोग और मित्रगण काफी प...
