बांदा में पत्नी से अवैध संबंधों के शक में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या-आरोपी फरार
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक व्यक्ति ने पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं मृतक की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।
पैलानी थाना क्षेत्र में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के धरीखेड़ा गांव के छोटेलाल (48) को मंगलवार को रिश्तेदार महिला अपने डेरा बुला ले गई थी। बताया जा रहा है कि वहां डेरा में मौजूद मृतक के चचेरे भाई शिव नारायण ने छोटे लाल को पत्नी के साथ देखकर आग बबूला हो गया। उसने गालियां बकते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
बताते हैं कि आरोपी ने छोटेलाल पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ जानलेवा तीन-चार प्रहार किए। वह खून से लतपत होकर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। घायल को लोगों ने...
