UP: देवर और भाभी की दुर्घटना में मौत-बाइक के खड़े ट्रैक्टर से टकराने से हादसा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज शनिवार देर शाम एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई। एक बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से जा टकराई। इससे बाइक सवार देवर और भाभी की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। हालांकि, बाइक पर बैठी महिला की 3 वर्षीय बच्ची सुरक्षित बच गई है। यह हादसा देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे हुआ।
बदौसा थाना क्षेत्र में देर शाम हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, बदौसा थाना क्षेत्र के पचपेड़िया गांव के चुन्नू (25) अपनी भाभी रोशनी (28) और उनकी 3 साल की बेटी भूमि को बाइक से घर ला रहे थे। ये लोग बच्ची की दवाई लेने बदौसा डॉक्टर के पास गए थे।
ये भी पढ़ें: बांदा-चित्रकूट: छलके आंसू..खोया बेटा 10 साल बाद मां से मिला…पुलिस का सफल ‘आपरेशन मुस्कान’
शनिवार देर शाम तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी बीच तरसुमा गांव के पास अंधेरे में सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में बाइक जा टकराई। तेज टक्कर की वजह...
