Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में दर्दनाक घटना में करंट से नानी-नाती की मौत

दर्दनाक: बांदा में पंखे के करंट से नानी और नाती की गई जान

दर्दनाक: बांदा में पंखे के करंट से नानी और नाती की गई जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के चिल्ला कस्बे में पंखे में करंट उतरने से नानी और नाती की मौत हो गई। बताते हैं हमीरपुर के बेतवाघाट के रहने वाले कन्हैया के बेटे विकास अपनी मां लक्ष्मी के साथ नानी इंदी देवी के घर चिल्ला कस्बे में नई बस्ती मोहल्ले में आए थे। बताते हैं कि मंगलवार रात विकास फर्राटा पंखा चालू कर रहे थे। पंखे का तार लगाते समय लगा करंट तभी उसमें करंट उतर आया और वह चिपक गए। नाती को बचाने के चक्कर में नानी ने 65 वर्षीय इंद्री देवी ने भी पंखे को पकड़ लिया। इससे वह भी करंट से चिपक गईं। दोनों की जान चली गई। बाद में आसपास के लोगों ने पंखे का तार निकालकर दोनों को अलग किया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। ये भी पढ़ें: बांदा में दुखद घटना, तालाब में नहाते समय दो बच्चे डूबे-दोनों की मौत  ये भी पढ़ें: Breaking News: बांदा में घर में युवक का शव मिला-हत्या की आशंका.. https://sama...