
बांदा में दुखद घटना, तालाब में नहाते समय दो बच्चे डूबे-दोनों की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में ओरन कस्बा निवासी विशालपुरवा के रहने वाले दो बच्चे तालाब में नहाते समय डूब गए। दोनों की मौत हो गई। घटना से परिवारों में कोहराम मचा है। बताते हैं कि जयकिशोर शिवहरे के बेटे ज्ञानबाबू (12) पास के जुगल किशोर यादव के बेटे नीशू (11) के साथ तालाब में नहाने गए थे।
घटना से परिवारों में मचा कोहराम
ये लोग मोहल्ला स्थित चिरऊ तालाब नहा रहे थे। तभी गहरे पानी में जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष बिसंडा राजेश वर्मा मौके पर पहुंचे। एसओ का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उधर, घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: बांदा में भी एक सोनम..प्रेमी संग मिलकर पति को आत्महत्या के लिए उकसाया-दोनों गिरफ्तार
https://samarneetinews.com/banda-city-major-mishap-was-averted-firebrigade-control...