बांदा में तमंचा हाथ में लेकर फोटो वायरल करने वाले दोनों युवक गिरफ्तार, पहुंचेंगे जेल
समरनीति न्यूज, बांदा : हाथ में तमंचा लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले दो युवकों की पुलिस ने पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कस्बा थाना जसपुरा के रहने वाले हैं। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों जसपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
Facebook पर वायरल हुई थी फोटो
दरअसल, फेसबुक पर दोनों की फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उनकी पहचान शुरू कर दी थी। पुलिस का कहना है कि फोटो में दोनों युवक हाथ में तमंचा लेकर दिखा रहे थे। वीडियो संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की गई।
ये भी पढ़ें : बांदा : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
दोनों की पहचान अमन सिंह पुत्र प्रमोद सिंह व मक्खी पुत्र चन्द्रपाल निवासी जसपुरा के रुप में हुई। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वालो...
