Wednesday, December 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में डीएम जे.रीभा ने तलब की निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय की साप्ताहिक प्रोग्रेस रिपोर्ट

बांदा DM के निरीक्षण से हड़कंप, निर्माणाधीन विद्यालय की तकनीकि रिपोर्ट तलब-BSA देंगे साप्ताहिक रिपोर्ट

बांदा DM के निरीक्षण से हड़कंप, निर्माणाधीन विद्यालय की तकनीकि रिपोर्ट तलब-BSA देंगे साप्ताहिक रिपोर्ट

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: डीएम श्रीमती जे. रीभा ने आज नरैनी के रगौली में निर्माणधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने काम की सुस्ती पर नाराजगी जताई। पीडब्ल्यूडी अभियंता से निर्माण संबंधित तकनीकि जांच रिपोर्ट तलब की है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी को निर्माण की माॅनिटरिंग कर साप्ताहिक प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सुस्ती पर नाराज, BSA करेंगे माॅनिटरिंग डीएम ने निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था सीएनडीएस यूनिट-48 के मौके पर अवर अभियंता को फटकारा भी। कहा कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराएं। अगर कोई लापरवाही मिली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। PWD अभियंता से मांगी तकनीकी जांच रिपोर्ट उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की तकनीकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बताते हैं कि  डीएम को शिकायत मिली थी कि नहरी क्ष...