बांदा जसपुरा में ईनामी अपराधी एनकाउंटर में गिरफ्तार-पैर में लगी गोली
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अपहरण के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसपी शिवराज ने यह जानकारी दी है। एएसपी का कहना है कि अपराधी से तमंचा-कारतूस आदि बरामद हुआ है। मामले में तीन अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस बोली, युवक का साथियों के साथ किया था अपहरण
एएसपी ने बताया कि बीती रात जसपुरा में अपहरण केस के मुख्य अभियुक्त भानू प्रताप सिंह पुत्र कमल सिंह को एनकाउंटर में पकड़ा गया है। उसके पैर में पुलिस की गोली लगी है। बताया जाता है कि जसपुरा के गौरीकला के शिवशंकर पाल ने बेटे का पकड़े गए अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ अपहरण किया था। अब उसे गोली लगने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें: बांदा: DM को स्कूल में लटका मिला ताला, प्रधानाध्यापिका सस्पेंड-24 का रुका वेतन
https://samarneetinews.c...
