
बांदा में अधिवक्ता पर छोटे भाई ने बेटों संग कुल्हाड़ी से किया हमला, मौत से कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज रविवार सुबह एक अधिवक्ता पर उन्हीं के भाई ने बेटों के साथ हमला कर दिया। बीच-बचाव को आईं मृतक की वृद्ध पत्नी को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा। उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। मृतक बबेरू तहसील के अधिवक्ता थे। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रविवार सुबह हुई घटना से परिवार में कोहराम
जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के कोर्रा बुजुर्ग गांव के रहने वाले शिवलोचन वर्मा (65) बबेरू तहसील में अधिवक्ता थे। वह रविवार सुबह खेतों की ओर जा रहे थे।
पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ लिखा मुकदमा
बताया जा रहा है कि तभी उनके छोटे भाई तीरथ ने अपने दो बेटों रमेश और छोटू समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर उनपर हमला बोल दिया। बताते हैं कि सभी ने उन्हें डंडों से बुरी तरह से अधमरा कर दिया। फिर कुल्हाड़ी से प्रहार करने लगे।
h...