Banda : जमीन के लिए भिड़े चाचा-भतीजे, हार्ट अटैक से एक की मौत!
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में जमीन विवाद में चाचा-भतीजे के बीच झगड़ा हो गया। विवाद चल ही रहा था कि तभी बुजुर्ग चाचा को हार्ड अटैक पड़ गया। उनकी मौत हो गई। हालांकि, परिवार के लोगों का कहना है कि भतीजे के धक्के से दीवार में सिर टकराने से उनकी मौत हुई है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत हुई है।
गिरवां के सहेवा गांव का मामला
जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के सहेवा गांव के कृष्णपाल (68) घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे। बताते हैं कि तभी उनका भतीजा वहां पहुंचा और जमीनी विवाद को लेकर झगड़ना करने लगा।
ये भी पढ़ें : यूपी : बांदा समेत इन जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आज कानपुर..
इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ...
