Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में घर में युवक का शव मिला-हत्या की आशंका

Breaking News: बांदा में घर में युवक का शव मिला-हत्या की आशंका..

Breaking News: बांदा में घर में युवक का शव मिला-हत्या की आशंका..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट में एक युवक का शव उसी के घर में मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि मृतक के सिर में गंभीर चोटों के निशान हैं। इससे साफ लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। सीओ सदर राजवीर सिंह गौर का कहना है कि पुलिस की चार टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। पुलिस छानबीन कर रही है। अपडेट जारी है.. ये भी पढ़ें: बांदा में पुल पर बाइक खड़ी कर नदी में कूदा युवक-मौत से कोहराम  ये भी पढ़ें: चित्रकूट: PWD के 3 जेई सस्‍पेंड-एई को नोटिस, ठेकेदार पर भी होगी कार्रवाई, पढ़ें पूरा मामला https://samarneetinews.com/foreign-sexracket-exposed-in-lucknow-doctor-to-be-operate-two-foreign-girls-arrested/...