बांदा में हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत-दूसरा गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सड़क हादसे में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बताते हैं कि मृतक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। वहीं बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
परशुराम तालाब के थे भोला
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के परशुराम तालाब के भोला वर्मा (45) पेट्रोल पंप पर काम करते थे। अपने दोस्त शहर के अतर्रा चौकी निवासी ओमप्रकाश (26) के साथ दहिनवारा संस्कार में शामिल होने शिवरामपुर गांव गए थे। रात को दोनों वापस
https://samarneetinews.com/katrina-who-forcibly-converted-youngman-into-eunuch-arrested-in-banda/
लौट रहे थे। इसी दौरान शिवरामपुर और भरतपुर के बीच सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को अ...


