Tuesday, November 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में एबीवीपी ने मनाया मणिकर्णिका सप्ताह

बांदा में एबीवीपी ने मनाया मणिकर्णिका सप्ताह

बांदा में एबीवीपी ने मनाया मणिकर्णिका सप्ताह

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बांदा में मणिकर्णिका सप्ताह मनाया गया। इस दौरान आयोजित मणिकर्णिका प्रतियोगिता के तहत शहर के कालेजों में प्रतियोगिताएं कराई गईं। इसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह से सहभागिता की। प्रतियोगिता का उद्देश्य महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती से पूर्व बालिकाओं को प्रेरित करना था। इस अवसर पर शिवम पांडे, आयुषी त्रिपाठी, सुभाष त्रिपाठी, नवीन पांडे, मानसी धुरिया आदि मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: पहले दिन बांदा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत https://samarneetinews.com/in-banda-vandebharatexpress-reach-on-first-day-welcomed-by-mp-mla/ https://samarneetinews.com/sadar-mla-conducted-workshop-on-sir-of-bjp-workers/ https://samarneetinews.com/pickup-overturned-injuring-12-people-in-banda/  ...