
बांदा में एनकाउंटर, बाइक लूटकर भागे 3 बदमाश गिरफ्तार-एक को लगी गोली
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मटौंध थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हासिल की है। बाइक लूटकर भागे तीन बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। एक बदमाश को गोली लगी है। तीनों बदमाश महोबा के अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस का दावा है कि बदमाशों के कब्जे से लूट की मोटर साइकिल और तमंचे-कारतूस बरामद हुए हैं।
बाइक, नगदी और सामान लूट कर भागे थे तीनों
जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी की रात मटौंध क्षेत्र में मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े गए हैं। बताते हैं कि इन बदमाशों ने मटौंध थाना क्षेत्र के चमरहा के प्रमोद कुमार से नगदी, बाइक और अन्य सामान लूट लिया था। मटौंध थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से पुलिस और एसओजी की टम बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
ये भी पढ़ें: UP: नंबर प्लेट पर जाति लिखाई तो इतना होगा जुर्माना…यह है नया नियम..
बदमाशों की पहचान महोबा के चंद्रभान...