UP: विकास भवन से घूसखोर बाबू गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एंटी करप्शन टीम ने एक घूसखोर बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बाबू मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में कार्यरत है। एंटी करेप्शन टीम ने रंगे हांथ 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, जिले के जसपुरा गांव के बेरोजगार मो. जैद ने सरकार की बकरी पालन योजना के तहत जनवरी माह में आनलाइन आवेदन किया।
बकरी पालन के ऋण के बदले रिश्वत
विकास भवन में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का बाबू विकास कश्यप ऋण स्वीकृत के नाम पर 40 हजार रिश्वत मांग रहा था। उसने आवेदनकर्ता को 20 हजार रुपए मुख्य चिकित्साधिकारी के लिए व 10 हजार अपने और 10 हजार अन्य खर्च बताए। 10 हजार रुपए एडवांश मांगे। शिकायतकर्ता ने 21 अप्रैल को एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया।
ये भी पढ़ें: बांदा में हाई प्रोफाइल रेप केस: निजी स्कूल मालिक ने भी ली थी मामला दबवाने की जिम्मेदारी-गली नही...

