बांदा में आपसी सौहार्द के साथ मनी ईद, गले लगकर दी बधाई
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में ईद का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। ईद की नमाज के बाद नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। वहीं डीएम जे.रीभा और एसपी अंकुर अग्रवाल भी फोर्स के साथ बाबू लाल चौराहे पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों को ईद पर बधाई दी।
गले-मिलकर एक-दूसरे को दी बधाई
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने भी बाबूलाल चौराहे पर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। इसके अलावा जामा मस्जिद के मुतवल्ली सादी जमां आदि गणमान्य लोग भी मौजदू रहे। सुरक्षा के लिहाज से सख्त बंदोबस्त किए गए। ड्रोन से इलाकों पर नजर रखी गई। पुलिस फोर्स तैनात रहा।
ये भी पढ़ें: ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर: DM ने पूरी टीम के साथ साड़ी-खप्टिहाकला खदानों पर मारा छापा
...
