
विडंबना: बांदा में एक भी ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर नहीं, पढ़िए! क्या बोले-प्रबुद्धजन..
मनोज सिंह शुमाली, बांदा: यह विडंबना नहीं तो क्या है..? लाखों की आबादी वाले पूरे बांदा जिले में एक भी ह्रदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। भगवान न करे अगर किसी को हार्ट अटैक आ जाए तो यहां सिर्फ प्राथमिक उपचार ही मिलेगा। पूरे इलाज के लिए कानपुर-झांसी या प्रयागराज जाना होगा। ऐसे रोगियों के लिए एक-एक पल कीमती होता है।
जिम्मेदारों की संवेदनहीनता समझ से परे
समय पर इलाज न मिलना जानलेवा हो जाता है। 'समरनीति न्यूज' ने अपने मंच से यह संवेदनशील मुद्दा उठाया। स्थानीय प्रबुद्धजनों ने भी इस विषय पर चिंता जाहिर की है। हमें पूरी उम्मीद हैं कि जिम्मेदारों तक यह बात पहुंचेगी और जल्द ही समस्या का समाधान होगा।
पढ़िए! इस मुद्दे पर प्रबुद्धजन क्या बोले..
पद्मश्री उमा शंकर पांडे का कहना है कि कि बांदा में एक भी ह्रदय रोग विशेषज्ञ का न होना सचमुच बहुत ही चिंता की बात है। इस दिशा में संबंधित अधिकारियों...