Saturday, October 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा: महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल ने दिलाई ‘पोषक शपथ’

बांदा: महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल ने दिलाई ‘पोषक शपथ’

बांदा: महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल ने दिलाई ‘पोषक शपथ’

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल आज बांदा पहुंचीं। यहां नरैनी ब्लाक के सभागार में मिशन शक्ति 5 व पोषण पंचायत का आयोजन हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला कार्यकत्रियां मौजूद रहीं। महिलाओं की शिक्षा पर जोर आयोग सदस्य श्रीमती पटेल ने महिलाओं को पोषक शपथ दिलाई। साथ ही मिशन शक्ति 5 के तहत महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने स्त्री शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नरैनी मनफूल पटेल, बेटा लाल, मंगल पटेल आदि मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: वाल्मीकि जयंती: बांदा में कांग्रेसियों ने महर्षि वाल्मीकि को अर्पित किए श्रद्धा-सुमन  ये भी पढ़ें: बांदा में स्वदेशी संकल्प अभियान सम्मेलन का आयोजन    https://samarneetinews.com/banda-dm-j-reebha-launched-communicable-disease-control-campaign/ https://samarneetinews.com/in-banda-alcohol-became-reason-one-interrup...