
बांदा में बिना नोटिस घर पर बुल्डोजर चलाने पर भड़के कांग्रेसी भी, पीड़ित से मिले
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बबेरू में बिना नोटिस बुल्डोजर चलाने का मामला तूल पकड़ रहा है। आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेसी पीड़ित परिवार से मिला। साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के विरुद्ध अधिकारियों ने नियम विरुद्ध तरीके से बबेरू में अजय पांडेय उर्फ गोलू के घर को ढहाया है।
कहा-सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन नहीं
यह बिल्कुल गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में "सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार काम नहीं किया गया है। इस मौके पर बृजराज अहिरवार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, आदित्य सिंह, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, संजय द्विवेदी, सुमन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में बिना नोटिस घर पर चलाया बुल्डोजर, विधायक ने SDM को सुनाई खरी-खरी-जिपं अध्यक्ष पर शह का आर...