एक को कानपुर से पकड़ा-व्यवसाई से 1 लाख लूट मामले में 4 गिरफ्तार, लेकिन लूट की रकम..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस ने 10 अप्रलै को अतर्रा क्षेत्र में हुई नमकीन-बिस्किट व्यवसाई से लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस तीन युवकों को बांदा से गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी को कानपुर से उठा लिया है। वारदात के बाद वह कानपुर भाग गया था। अतर्रा सीओ प्रवीण सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
बाकी रकम की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 48 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि बाकी की रकम भी बरामद की जाएगी। पकड़े गए अभियुक्तों में
ये भी पढ़ें: गोली मारकर सर्राफ बाप-बेटे से लाखों के जेवर-नगदी लूटी, DIG और SP मौके पर पहुंचे
बांदा के बदौसा के टुकरीपुरवा का अर्जुन गुप्ता, बरछा गांव का अरुण सोनकर, बंगालीपुरवा का अंकुल सेन उर्फ छोटू तथा कानपुर से पकड़ा गया बदौसा के ही पुरानी बाजार कस्बा निवासी अभिषेक गुप्ता उर्फ छोटू शाम...
