बांदा में झोलाछाप डाॅक्टरों का बोलबाला, तिंदवारी-बेंदाघाट-बबेरू में..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिले में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से तिंदवारी-बेंदाघाट और बबेरू में झोलाछाप डाॅक्टरों की दुकानें सजी हैं। इससे कहीं न कहीं स्थानीय लोगों की जान खतरे में रहती हैं। सूत्रों की माने तो तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र की ओर से झोलाछापों को छूट दी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग पर मिलीभगत का आरोप
इसी के चलते झोलाछाप डाॅक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। कार्रवाई के नाम पर छापेमारी का दिखावा किया जाता है। इसके बाद फिर से दुकानें शुरू हो जाती हैं। अचानक छापेमारी कर किसी भी दिन इस दुकानों की जांच की जाए, तो गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: बांदा में झोलाछाप के इंजेक्शन से बच्ची की मौत
ये भी पढ़ें: Banda: महिला डाॅक्टर्स आपस में भिड़ीं, CMS बोले-कार्रवाई होगी..
https://samarneetinews.com/banda-two-female-doctors-clashed-with-eachother-cms-said-a...
