
बांदा में भाजपाइयों में रार: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आपस में भिड़े अध्यक्ष-विधायक गुट के सदस्य
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आज भाजपाइयों की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और विधायक ओममणि की मौजूदगी में सदस्य आपस में भिड़ गए। बताते हैं कि कुछ सदस्य विधायक गुट के थे और बाकी अध्यक्ष गुट के। हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष, राज्य मंत्री और विधायक धीरे से बाहर निकल लिए। वहीं भाजपा सदस्यों की रार देख सपाइयों ने खूब चटकारे लिए।
मामला बढ़ता देख राज्यमंत्री-विधायक निकले
दोनों ओर से नोक-झोंक बढ़ी। इसके बाद अध्यक्ष, राज्यमंत्री, सदर व नरैनी विधायक बैठक छोड़कर बाहर निकल लिए। जिला पंचायत परिसर में जिपं अध्यक्ष और विधायक पक्ष के रायफलधारी लोग आमने-सामने होते नजर आए। दोनों ओर से तीखी झड़प भी सुनी गई। चर्चा तो यहां तक है कि
सदस्यों में काॅलर पकड़ने तक पहुंच गई बात
एक ब्लाक प्रमुख औ...